भिवानी:हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि रेगुलर छात्रों की सभी विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पांच अप्रैल से 10 अप्रैल होगीं. ये परीक्षाएं संबन्धित विद्यालयों में संचालित करवाई जाएगी.
ये पढ़ें-10वीं और 12वीं के लिए डेट शीट जारी, 20 अपैल से होंगी परीक्षाएं
उन्होंने बताया कि केवल 12वीं की परीक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त बाह्रय परीक्षक द्वारा संपन्न करवाई जानी है. उन्होंने बताया कि सभी विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए ऑबजर्वर की नियुक्ति की गई है.
ये पढें-हरियाणा में 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू, कोविड नियमों का सख्ती से हो रहा पालन
प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियुक्त परीक्षकों एवं ऑबजर्वर की नियुक्तियां के बारे में सूचना सभी विद्यालयों को एसएमएस और स्कूल लॉगिन पर ई-मेल के माध्यम से भेजी दी गई है. विद्यालयों की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर और ग्रुप फोटो बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर उसी दिन अपलोड करना जरूरी होगा.