भिवानी :शहर के विश्राम गृह में पहुंचे हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने एसवाईएल मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि उन्हें पंजाब की जानकारी है. उनके मुताबिक पंजाब के एक एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आई थी कि जो पानी पाकिस्तान जा सकता है, वो पानी दक्षिण हरियाणा की प्यास आखिर क्यों नहीं बुझा सकता.
अटल बिहारी वाजपेयी की सभा का किया जिक्र :साथ ही इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कुरूक्षेत्र में सभा की थी तो उन्होंने अपनी सभा की शुरुआत इन लाइनों से की थी कि यहां बादल साहब भी बैठे हैं, चौटाला साहब भी बैठे हैं, जो पानी पाकिस्तान जा सकता है, वो दक्षिणी हरियाणा की खेतों की प्यास क्यों नहीं बुझा सकता. अटल जी ने उस वक्त दोनों राज्यों के सीएम से इस मामले को सुलझाने की अपील भी की थी. साथ ही कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो उन्हें भी इसके लिए वे बुला सकते हैं. आगे उन्होंने एसवाईएल नहर के पानी पर बोलते हुए कहा कि इस मामले में सभी राजनीतिक संगठन एक मत होकर आगे आए और जो एसवाईएल का पानी हरियाणा का अधिकार है, उसे लेने का काम पंजाब से करें.