हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी ओपन परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कितने फीसदी स्टूडेंट हुए पास - haryana education board news

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी ओपन परीक्षा का परिणाम घोषित (Haryana Open Exam Result 2023 released) कर दिया. 10वीं कक्षा में ग्रामीण छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं 12वीं कक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी.

Haryana Open Exam Result 2023 released
Haryana Open Exam Result 2023: हरियाणा बोर्ड ओपन परीक्षा का परिणाम जारी

By

Published : May 19, 2023, 5:37 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं कक्षा की ओपन परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. इस वर्ष रेगुलर ओपन की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणमा 17.36 तो 12वीं कक्षा का परिणाम 21.65 प्रतिशत रहा. इन परीक्षाओं का परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.



हरियाणा बोर्ड ओपन परीक्षा का परिणाम की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को बोर्ड परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी. बोर्ड चेयरमैन एवं सचिव ने बताया कि ओपन की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 17.36 फीसदी रहा है. वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम 21.65 फीसदी रहा है. उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 10 हजार 387 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था.

पढ़ें :कंपार्टमेंट और नंबर बढ़वाने के लिए 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

10वीं की परीक्षा में 6 हजार 252 छात्रों में से एक हजार 97 पास हुए हैं. इस वर्ष दसवीं कक्षा का परिणाम 17.55 प्रतिशत रहा है. वहीं 4 हजार 134 छात्राओं में से 706 पास हुई हैं. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 17.08 रहा है. उन्होंने बताया कि 10वीं की ओपन परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 20.01 है. जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 12.17 है.

इस दौरान उन्होंने बताया कि 20 हजार 324 परीक्षार्थियों ने ओपन की 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 4 हजार 400 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में 12 हजार 408 छात्रों में से 2 हजार 289 पास हुए हैं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 18.45 है. जबकि 7 हजार 916 छात्राओं में से 2 हजार 111 उत्तीर्ण हुई हैं. छात्राओं का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 26.67 रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 21.60 रहा है.

पढ़ें :HBSE 12th Result: 12वीं में 88.10% पास प्रतिशतता के साथ रिवाड़ी टॉप, 67.79% के साथ फरीदाबाद फिसड्डी!

जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 21.74 है. चेयरमैन ने बताया कि ओपन स्कूलों के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए जिला व खंड स्तर पर नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की तर्ज पर स्टडी सेंटर बनाए जाएंगे. जल्द ही इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू कर मुक्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को यह सुविधा दी जाएगी. जिससे विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details