भिवानी: सोमवार को भिवानी में हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के मरुस्थली क्षेत्र में हरी-भरी फसल लहलहाने में लिफ्ट इरीगेशन योजना मील का पत्थर साबित हुई थी. चौधरी बंसीलाल ने 70 के दशक में तराई वाली नहरों से मोटरों के माध्यम से पानी उठाकर ऊंचे टीलों तक पहुंचाने का काम किया.
इसी पैटर्न को आगे बढ़ाने के लिए अब दक्षिण हरियाणा में 70 करोड़ रुपये की लागत से लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था (Lift Irrigation Scheme in South Haryana) को फिर से पुर्नजीवित करने का काम किया जाएगा. जिसका काम जून महीने में शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोहारू फीडर, जुई कैनाल, देवसर फीडर तथा सिवानी कैनाल में लिफ्ट इरीगेशन के लिए 70 करोड़ रुपये के पंप, मोटर और ट्रांसफार्मर खरीदे जाएंगे, इसके लिए हाई परचेज कमेटी की मीटिंग में निर्णय लिया जा चुका है.
इससे पूरे दक्षिण हरियाणा में नहरी पानी हर खेत तक पहुंच सकेगा. इससे ना केवल पीने के पानी, बल्कि सिंचाई की समस्यसा भी मरूस्थली क्षेत्रों में खत्म हो जाएगी. कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि बजट को पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 28 प्रतिशत बढ़ाया है. नहरी बजट डेढ़ गुणा बढ़ा है. वहीं पशुपालन के बजट में भी अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी की गई है. इस प्रकार राज्य सरकार हरियाणा के किसानों के हितों को सर्वोपरि रख रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था आगे बढ़ सकें.