भिवानी:अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि 25 फीसदी से ज्यादा नुकसान वाले हर किसान को सरकार मुआवजा देगी. बता दें कि सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना.
25 % से ज्यादा फसल के नुकसान पर हरियाणा सरकार देगी मुआवजा इस दौरान लोगों ने गांव की गली, नाली, सड़क, बिजली और पानी की समस्याएं जेपी दलाल को बताई. इस दौरान सबसे ज्यादा किसान अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. किसानों ने बताया कि उनके गांवों में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टी से गेहूं, सरसों और चने की फसलें खराब हुई हैं, जिसका मुआवजा दिया जाए.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जहां-जहां किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है, वहां-वहां स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए गए हैं.जिन किसानों ने बीमा करवाया है, उन्हें कंपनी जितना नुकसान हुआ है उतना मुआवजा देगी, लेकिन जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया और उनकी फसलों में 25 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार मुआवजा देगी.
ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: हरियाणा में मास्क, हैंड सेनिटाइजर आवश्यक वस्तु घोषित
वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि मैने खुद कई जिलों में जाकर नुकसान का जायजा लिया है. फिर भी इस प्राकृतिक आपदा की किसी गांव में गिरदावरी नहीं हुई और नुकसान ज्यादा है तो इस बारे में हर जिला के डीसी के उच्च अधिकारियों से गिरदावरी करवाने के आदेश दिए गए हैं.