हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में डीएलएड परीक्षाएं स्थगित, ओमीक्रोन के चलते लिया गया फैसला - हरियाणा में डीएलएड परीक्षाएं स्थगित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने 11 जनवरी से संचालित होने वाली डीएलएड की परीक्षाएं (haryana dled exam) स्थगित कर दी है.

Haryana School Education Board
Haryana School Education Board

By

Published : Jan 4, 2022, 6:46 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने डीएलएड की परीक्षाएं (haryana dled exam) स्थगित कर दी हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश वर्ष-2019 व 2020 के डीएलएड प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2019 के द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षाओं का संचालन 11 जनवरी से करवाया जाना था, लेकिन ये परीक्षाएं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं.

मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष व डीएलएड द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षाएं 11 जनवरी से आरंभ होनी थी. उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के कारण हरियाणा सरकार द्वारा 12 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के दृष्टिगत शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड की परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें-HSEB ने मुक्त विद्यालय परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई

उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष व डीएलएड द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र पुन: जारी करते हुए परीक्षाएं आरम्भ होने से एक सप्ताह पहले परीक्षार्थियों को सूचना दे दी जाएगी. बता दें कि, इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की रि-अपीयर परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया था. ये परीक्षा अब 11 जनवरी से शुरू होगी. पहले इनका संचालन 5 जनवरी से होना था जिसको बाद में 11 जनवरी कर दिया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details