भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने डीएलएड की परीक्षाएं (haryana dled exam) स्थगित कर दी हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश वर्ष-2019 व 2020 के डीएलएड प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2019 के द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षाओं का संचालन 11 जनवरी से करवाया जाना था, लेकिन ये परीक्षाएं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं.
मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष व डीएलएड द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षाएं 11 जनवरी से आरंभ होनी थी. उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के कारण हरियाणा सरकार द्वारा 12 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के दृष्टिगत शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड की परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.