हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में सीएम मनोहर लाल का जन संवाद कार्यक्रम होगा खास, कुछ इस अंदाज में जनता की समस्याएं सुनेंगे मुख्यमंत्री - जन संवाद कार्यक्रम

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल 2 अप्रैल से जन संवाद कार्यक्रम करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम का आगाज अनूठे अंदाज में होगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. आखिर ये कार्यक्रम क्यों खास होने वाला है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (dialogue program in bhiwani)

public dialogue program in bhiwani
भिवानी में सीएम मनोहर लाल का जन संवाद कार्यक्रम

By

Published : Mar 31, 2023, 10:49 PM IST

भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन भाजपा ने अभी से प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी एक्टिव मोड में आ गए हैं. सीएम मनोहर लाल भिवानी जिले में 2 अप्रैल को जन-संवाद दौरा कार्यक्रम करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम अपने आप में अनूठा व अलग अंदाज में होगा. मुख्यमंत्री ठेठ हरियाणवी पृष्ठभूमि को छूते हुए चारपाई व मूढ़ों पर बैठकर ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे.

जन संवाद कार्यक्रम के लिए जन-संवाद कार्यक्रम स्थलों पर चारपाई व मूढ़ों की पूरी व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री के जन-संवाद कार्यक्रम को लेकर डीसी नरेश नरवाल और एसपी अजीत सिंह शेखावत ने शुक्रवार को प्रस्तावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान एसडीएम संदीप अग्रवाल भी साथ रहे.

सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारी.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जिला भिवानी में 2 अप्रैल से हलका बवानीखेड़ा, तोशाम व भिवानी में दौरा प्रस्तावित है. अभी तक प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री गांव खरक, कलिंगा, चांग, भिवानी शहर, बवानीखेड़ा कस्बा, धनाना, तिगड़ाना, बलियाली, बापोड़ा, दिनोद, तोशाम, संडवा व कैरू जाएंगे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल जन-संवाद कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान करेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भिवानी में होने वाला यह जन-संवाद कार्यक्रम को लेकर नियुक्त किए अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं. संवाद कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहनों के कारण जाम की स्थिति न बने साथ ही किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 27 एजेंडे हुए पास, 5412 करोड़ रुपए की खरीद को मिली मंजूरी: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details