भिवानी:2 से 4 अप्रेल को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं न सिर्फ सुनेंगे बल्कि समाधान भी करेंगे. जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खेतों में जल भराव की समस्या से निजात के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. साथ ही मौके पर जाकर निरीक्षण भी करने की भी खबर है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे से बाढ़ राहत के लिए किए जा रहे कार्यों को और तेज गति मिलेगी.
बता दें कि कृषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल की ओर से हाल ही में जिले के लो-लाइन क्षेत्र के खेतों में जलभराव की समस्या से निजात के लिए करीब 80 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवाई गई है, जिसमें भिवानी में यमुना जल सेवाएं परिमंडल के तहत आने वाले गांवों में लगभग 48 करोड़ रुपए स्वीकृत हैं और शेष राशि लोहारू जल सेवाएं मंडल की ओर से उसके क्षेत्र में आने वाले खेतों से पानी निकासी में खर्च की जाएगी. भिवानी में जल भराव वाले अधिकांश गांव लगभग उसी क्षेत्र में हैं, जहां पर मुख्यमंत्री का जन-संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है.