रोडवेज बसों का टाइम टेबल जारी. भिवानी:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CET ग्रुप-डी की परीक्षाआज और कल (21 और 22 अक्टूबर) करवाई जा रही है. यह परीक्षा प्रदेश के 18 जिलों में 1 हजार 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए HSSC की ओर से सभी तैयारियां पूरी की गई है. परीक्षा के लिए करीब 11 लाख 84 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को आने-जाने के लिए रोडवेज बसों की फ्री सुविधा भी प्रदान की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Group D Exam 2023: ग्रुप-डी परीक्षा को लेकर धारा- 144 लागू, स्कूल बंद, सरकारी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे कैंडिडेट
भिवानी से दौड़ेंगी 256 बसें: भिवानी रोडवेज के यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार ने बताया कि 21 और 22 अक्टूबर को सुबह व शाम की पारी में कुल चार पेपर आयोजित करवाए जाएंगे. इसके लिए भिवानी जिले से 8 जिलों के लिए बसें जाएंगी. जिसके चलते 256 बसों की व्यवस्था की गई है. किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी ना हो इसलिए भिवानी बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क भी लगाई गई है. जहां सीईटी ग्रुप डी परीक्षार्थियों को यातायात संबंधी जानकारी दी जा रही है.
भिवानी से दो तरह की सर्विस परीक्षार्थियों को दी जा रही है. भिवानी से 8 जिलों के लिए बसों की सुविधा दी जाएगी. जिसमें फतेहाबाद, पानीपत, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, कुरुक्षेत्र, हिसार है. सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच इन जिलों में भिवानी से बसें पहुंचाई जाएंगी. सभी परीक्षार्थियों के लिए बस सेवा फ्री रहेगी.भरत सिंह परमार, यातायात प्रबंधक, भिवानी रोडवेज
रोडवेज का टाइम टेबल जारी: रोडवेज मैनेजर बताया कि सुबह की पारी में परीक्षा के लिए रात को तीन बजे से बसें विभिन्न जिलों के लिए प्रस्थान करेंगी और उनका उद्देश्य है कि पहली पारी में सुबह साढ़े 7 बजे तक सभी बसें अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाए. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को ट्रैवलिंग के दौरान अपना सीईटी ग्रुप डी का एडमिट कार्ड परिचालक को दिखाना होगा. महिला उम्मीदवारों के लिए राज्य सरकार के आदेश पर उनके एक परिजन को भी साथ में फ्री बस यात्रा करने की व्यवस्था की गई है.
हेल्प डेस्क की मिलेगी मदद:परिचालक अजय शर्मा ने बताया कि हेल्प डेस्क के माध्यम से भी सभी परीक्षार्थियों को आने-जाने के समय व पहुंचने के समय की जानकारी दी जा रही है. ताकि विद्यार्थियों को 21 व 22 को होने वाली सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा में जाने के लिए कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें:Haryana Group D Exam: ग्रुप D अभ्यर्थियों को 'मनोहर' तोहफा, परीक्षा के दिन फ्री होगी रोडवेज बस सेवा
आपको जानकारी दे दें कि परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए प्रदेशभर में परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को कोई समस्या ना हो इसलिए परिवहन विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा रोडवेज की 3 हजार बसें और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की बसों का उपयोग किया जा रहा है. परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री यात्रा की सेवा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, अलग-अलग जिलों में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क भी लगाए गए हैं. ताकि छात्र समय पर परीक्षा देने के लिए कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क से प्राप्त कर सकें.