भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education Exam) ने ग्रामीण क्षेत्रों की निजी स्कूलों में भी नए परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय किया है. नए परीक्षा केंद्रों (Exam Center in Haryana) को स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों में बनाया जाएगा. स्कूलों को इसके लिए 26 दिसंबर तक व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर आवेदन करना होगा. बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा मार्च-2023 के लिए नए परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को भी इससे राहत मिलेगी.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के जो निजी स्कूल 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा मार्च-2023 के लिए नया परीक्षा केंद्र बनवाना चाहते हैं, उन्हें प्रोफार्मा भरकर व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड कार्यालय में भिजवाना होगा. यह प्रोफार्मा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड किया जा सकता है. संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश के साथ इसे 26 दिसंबर तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है.