भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं (haryana board exam 2022) आज से शुरू हो गई हैं. एग्जाम में नकल रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. आज से शुरू हुईं परीक्षाएं 17 अप्रैल तक चलेंगी. गुरुवार को पहले दिन 12वीं कक्षा की हिंदी विषय का पेपर आयोजित करवाया गया. गुरुवार को बच्चे अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचे. परीक्षार्थियों का कहना है कि बेशक कोरोना काल में आधा वर्ष ही स्कूल खुल पाए. लेकिन वह परीक्षा देने से काफी खुश हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी बच्चों की तैयारी को देखते हुए सिलेबस कम कर दिया था.
बता दें कि, बोर्ड की परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से शाम तीन बजे तक रहेगा. परीक्षार्थी को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली जाएगी. परीक्षार्थियों के लिए विद्यालय यूनिफार्म के साथ विद्यालय पहचान-पत्र पहन कर आना अनिवार्य है. इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1547 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6 लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे.
परीक्षा में सेकेंडरी के तीन लाख 36 हजार 380 परीक्षार्थी जिनमें से एक लाख 53 हजार 779 छात्राएं व एक लाख 82 हजार 601 छात्र और सीनियर सेकेंडरी के दो लाख 51 हजार 385 परीक्षार्थियों में एक लाख 18 हजार 596 छात्राएं व एक लाख 32 हजार 789 छात्र परीक्षाएं देंगे. इसके साथ ही मुक्त विद्यालय के सैकेंडरी के 42 हजार 72 परीक्षार्थी में से 15 हजार 485 छात्राएं एवं 26 हजार 587 छात्र तथा मुक्त विद्यालय की सीनियर सैकेंडरी के 38 हजार 752 परीक्षार्थियों में 12 हजार 231 छात्राएं तथा 26 हजार 521 छात्र परीक्षाएं देंगे.