हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी बोर्ड आज दोपहर बाद जारी करेगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, छात्र यहां देख सकते हैं अपना परिणाम - हरियाणा बोर्ड रिजल्ट की खबर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम (Haryana Board 10th Result) आज दोपहर बाद घोषित किया जाएगा. बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव और बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार परिणामों की घोषणा करेंगे. इन परीक्षाओं में लगभग 2 लाख 87 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

haryana board 10th result 2023
haryana board 10th result 2023

By

Published : May 16, 2023, 11:16 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट आज 16 मई को दोपहर बाद घोषित कर दिया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. यह रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार मंगलवार को दोपहर बाद जारी करेंगे.

पूरे प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था. इस परीक्षा में 2 लाख 96 हजार 329 विद्यार्थी शामिल हुए थे. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है. छात्र अपने रोल नंबर दर्ज करके परिणाम दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- HBSE 12th Result: 12वीं में 88.10% पास प्रतिशतता के साथ रिवाड़ी टॉप, 67.79% के साथ फरीदाबाद फिसड्डी!

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए बोर्ड द्वारा पूरी परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरो व कंट्रोल व कमांड सेंटर के माध्यम से नजर रखी गई थी. पूरे प्रदेश में सात सेंटर विभिन्न जिलों में बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि बोर्ड इतिहास में पहली बार परीक्षाओं में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया था ताकि परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाया जा सके. इसी का परिणाम रहा कि इस बार परीक्षा में नकल के मामले बेहद कम सामने आये.

ये भी पढ़ें-HBSE 12th Result: 12वीं में 88.10% पास प्रतिशतता के साथ रिवाड़ी टॉप, 67.79% के साथ फरीदाबाद फिसड्डी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details