हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का आय बढ़ाने के लिए कृषि मंत्री ने चलाई ये खास मुहिम, बागवानी केंद्रों से जल्द मिलेगी सब्सिडी पर सब्जी की पौध - भिवानी में जेपी दलाल का जनसंपर्क अभियान

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने कहा है कि गांव गिगनाऊ का आर्द्रशुष्कीय बागवानी उत्कृष्टïता केंद्र और गांव गोकुलपुरा का मोटे अनाज का अनुसंधान केंद्र किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा. गिगनाऊ के बागवानी उत्कृष्टïता केंद्र में सब्जी की पौध तैयार हो चुकी हैं, जो किसानों को 50 प्रतिशत के अनुदान पर दी जाएगी.

Haryana Agriculture Minister JP Dalal
Haryana Agriculture Minister JP Dalal

By

Published : Mar 10, 2023, 7:43 AM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में जनसंपर्क अभियाना पर हैं. इस दौरान जेपी दलाल किसानों को अपनी आमदनी दोगुनी करने से जुड़े सुझाव और जानकारी दे रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि भिवानी में बन रहे बागवानी उत्कृष्टता केंद्र किसानों के लिए वरदान साबित होंगे. इस बागवानी उत्कृष्टïता केंद्र पर उत्तम किस्म के फल, फूल और सब्जियों की हर साल 50 लाख पौध तैयार होंगी.

कृषि मंत्री वीरवार को भिवानी जिला के गांव बड़वा, गुरेरा, सिवानी, तलवानी, ईश्रवाल, मंढ़ोली कलां, बहल, बरालू, दमकौरा, बसीरवास, सिंघानी व अलाउदीनपुर भूंगला में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जेपी दलाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान को लेकर जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में विकास कार्यों के बारे में ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि उनको योजनाबद्ध तरीके से पूरा करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि 10, 11 व 12 मार्च को हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर किसानों को खेती से संबंधित नई-नई जानकारी मिलेंगी.

इसी प्रकार दादरी में 11, 12 व 13 मार्च को प्रदेश स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में प्रदेश के उत्तम नस्ल के पशु देखने को मिलेंगे. पशु मेले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों 50 लाख रुपए से भी अधिक के ईनाम विजेता पशु पालकों को दिए जाएंगे. किसानों व पशु पालकों से इन मेलों में अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की. कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2023 को मौटे अनाज का पोषक वर्ष घोषित किया है. इसका सीधा लाभ दक्षिण हरियाणा के किसानों को मिलेगा. इस क्षेत्र में किसानों द्वारा पैदा किया जाने वाला बाजरा जहाजों के माध्यम से विदेशों में निर्यात होगा, जिससे निश्चित तौर पर किसान की आय बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें-भिवानी में अर्ध शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन, हर साल 50 लाख पौध की जाएगी तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details