हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BSEH: 20 अप्रैल के बाद हो सकती है 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा - haryan board examination

शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि कोविड की परिस्थितियों के चलते परीक्षाएं अप्रैल महीने में आयोजित करवाई जाएंगी. इसके लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है. हालांकि अंतिम निर्णय प्रदेश सरकार का होगा.

10th and 12th board exam
10th and 12th board exam

By

Published : Jan 15, 2021, 3:05 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चंडीगढ़ शिक्षा निदेशालय के उच्च अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय अधिकारिक बातचीत की. इसके तहत अब 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं 20 अप्रैल के बाद आयोजित करवाई जानी संभावित हैं. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय शिक्षा निदेशालय और हरियाणा सरकार का होगा.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं (वर्ष-2021) की परीक्षाओं को अप्रैल महीने में आयोजित करवाने को लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय से सहमति बना ली है. 45 मिनट की ऑनलाइन बातचीत के बाद ये निर्णय शिक्षा बोर्ड द्वारा लिया गया है.

ये भी पढ़ें-HSSC ने 16 और 17 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को किया रद्द

इस मीटिंग में मानना था कि कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा की समयावधि भी कम की जा सकती है. इसके लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के आयोजन को लेकर प्रपोजल शिक्षा निदेशालय को ऑनलाइन मीटिंग के बाद भेजा जाएगा. जिसमें परीक्षाएं 20 अप्रैल के बाद करवाए जाने और परीक्षा अवधि में कुछ मिनटों की कटौती के बारे में लिखा जाएगा. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय हरियाणा सरकार का होगा.

शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने इस मीटिंग की जानकारी देते हुए साफ किया कि कोविड की परिस्थितियों के चलते परीक्षाएं अप्रैल महीने में आयोजित करवाई जाएंगी. इसके लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है. हालांकि अंतिम निर्णय प्रदेश सरकार का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details