भिवानी:कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया है. लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में अब सड़कों पर सिर्फ पुलिस दिखाई दे रही है. इसके अलावा केवल वो लोग ही दिखाई दे रहे हैं जिनको बहुत जरूरी काम है. पुलिस दिन रात सड़कों पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैनात है.
इस समय सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो हर रोज कमाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. लॉकडाउन की वजह से काम धंधा बंद होने की वजह से इन लोगों को पेट भरना भी मुश्किल रो रहा है. ऐसे जरूरमंदों लोगों की मदद जनता रसोई कर रही है. मार्च महीने में करीब 10 हजार लोगों के लिए खाना बनाने वाली इस रसोई में इस सयम 25 हजार लोगों को खाना बन रहा है. इस बारे में बात करते हुए संयोजक संपूर्ण सिंह ने बताया कि