हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ज्वाइनिंग के इंतजार में ग्रुप डी के 1972 युवा, सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - भिवानी

ग्रूप डी भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग न होने से गुस्साए युवाओं ने प्रदर्शन किया और सराकर से जल्द ज्वाइनिंग की मांग की.

प्रदर्शन करते हुए युवा

By

Published : Feb 26, 2019, 5:36 PM IST

भिवानी: हरियाणा सरकार की ओर से ग्रूप डी की भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को अब तक भी ज्वाइनिंग नहीं मिली है, जिससे चयनित युवाओं में सरकार के खिलाफ रोष है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी जल्द ही ज्वाइनिंग नहीं करवाई तो वे धरना देने पर मजबूर होंगे.


प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार चयनित उम्मीदवारों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. उनका चयन होने के बाद भी उनकी ज्वाइनिंग नहीं करवा जा रही है, जिसकी चारों ओर निंदा हो रही है.


हरियाणा सरकार की ओर से ग्रूप डी की भर्ती में 18 हजार 218 में से 16 हजार 246 युवाओं को ही ज्वाइनिंग दी गई है, लेकिन करीब 1972 युवा अभी भी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा में ऐलान कर रही है कि उन्होंने 18 हजार 218 युवाओं को नौकरी दी है.


वहीं लेकिन ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे युवा आज धरने प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने विधायकों को ज्ञापन दिया और एचएसएससी के चेयरमैन से मिले हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला है. इससे उनके सब्र का भी बांध टूट रहा है.


उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग करवाए नहीं तो वे धरने प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाऐंगे. जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details