हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: विधायक घनश्याम सर्राफ ने सेक्टर-21 में किया पार्क का शिलान्यास - घनश्याम सर्राफ बीजेपी विधायक भिवानी

रविवार को बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने सेक्टर-21 में पार्क का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि शहर को हरा-भरा करने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

ghanshyam saraf inaugurated park
ghanshyam saraf inaugurated park

By

Published : Sep 14, 2020, 1:36 PM IST

भिवानी: रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने सेक्टर-21 में सिंचाई विभाग के भवन के नजदीक पार्क का शिलान्यास किया. पार्क का शिलान्यास होने की खुशी में लोगों ने मिठाई बांटर खुशियां मनाई.

इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि पार्क, ग्रीन बेल्ट शहर और कस्बों के गहने होते हैं. पार्कों की वजह से ही शहर की सुदंरता को चार चांद लगते हैं. जिस शहर में जितने पार्क उतनी ही ग्रीन बेल्ट होगी.

विधायक ने कहा कि हरियाली होने की वजह से शहर ज्यादा सुंदर होगा. हरियाली होने की वजह से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा. ज्यादा पार्कों की वजह से शहर में पर्यावरण संतुलन में रहेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो पार्कों, ग्रीन बेल्ट के अलावा खाली पड़ी जगहों पर भी ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए.

ये भी पढ़ें- कोरोना से ठीक हुए लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह, योगा करें व च्यवनप्राश खाएं

घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सेक्टर-21 में पार्क बनने के बाद आसपास की कॉलोनियों के लोग सुबह और शाम के वक्त आराम से घुम सकेंगे. पार्क में टहलने के साथ-साथ बुजुर्ग आराम भी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि उक्त पार्क में छायादार पेड़ों के अलावा औषधीय पौधे लगाए जाएंगे. इन पौधों को लगाने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details