हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 मार्च को भिवानी में घनघस समाज सम्मेलन, देश के कोने-कोने से आएंगे लोग - भिवानी समचाार

एक मार्च को भिवानी में अन्य राज्यों से आए घनघस समाज के लोग एकत्रित होंगे. यहां घनघस समाज की ओर से विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यहां दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों के लोग आएंगे.

Ghanghas Samaj Sammelan in Bhiwani
Ghanghas Samaj Sammelan in Bhiwani

By

Published : Feb 26, 2020, 8:39 PM IST

भिवानी: एक मार्च को गांव धनाना के प्राचीन बंगले में घनघस समाज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में घनघस समाज के लोग एकत्रित होंगे. जानकारी देते हुए घनघस समाज के नेता चौ. बलदेव सिंह घनघस ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया हुआ है. नुक्कड़ सभाएं करके लोगों को सम्मेलन में पहुंचने का न्यौता दे रहे हैं. इस सम्मेलन में भारी संखाय में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

आजादी में घनघस समाज की भूमिका

उन्होंने कहा कि घनघस समाज ने 36 बिरादरी के उत्थान के लिए बहुत अच्छे-अच्छे काम किए हैं. घनघस समाज का देश की आजादी में भी अहम योगदान रहा है. इस सम्मेलन में बहुत बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे. ये सम्मेलन गैर राजनीतिक होगा. सम्मेलन सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करेगा और इस सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष से कोने-कोने से समाज के लोग शामिल होंगे.

1 मार्च को भिवानी में घनघस समाज सम्मेलन, देश के कोने-कोने से आएंगे लोग

ये भी पढ़िए:दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द

लोगों को किया जा रहा जागरुक

साथ ही बलदेव घनघस ने कहा कि सम्मेलन में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली समेत अनेक राज्यों से घनघस गौत्र के गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे. सम्मेलन का आयोजन समाज में फैली कुप्रथाओं, युवाओं को नशे से दूर करने, शिक्षा समेत अनेक समस्याओं को लेकर किया जाएगा. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गणमान्य व्यक्तियों को जिम्मेवारियां सौंप दी गई हैं तथा पूरे प्रदेश के गांव-गांव में जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, इस वक्त जानबूझकर भड़काया गया माहौल- सीएम मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details