भिवानी: एक मार्च को गांव धनाना के प्राचीन बंगले में घनघस समाज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में घनघस समाज के लोग एकत्रित होंगे. जानकारी देते हुए घनघस समाज के नेता चौ. बलदेव सिंह घनघस ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया हुआ है. नुक्कड़ सभाएं करके लोगों को सम्मेलन में पहुंचने का न्यौता दे रहे हैं. इस सम्मेलन में भारी संखाय में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
आजादी में घनघस समाज की भूमिका
उन्होंने कहा कि घनघस समाज ने 36 बिरादरी के उत्थान के लिए बहुत अच्छे-अच्छे काम किए हैं. घनघस समाज का देश की आजादी में भी अहम योगदान रहा है. इस सम्मेलन में बहुत बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे. ये सम्मेलन गैर राजनीतिक होगा. सम्मेलन सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करेगा और इस सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष से कोने-कोने से समाज के लोग शामिल होंगे.