भिवानी: कुछ दिन पहले दिनोद गांव के शराब के ठेके पर 10-12 बदमाशों ने वहां सो रहे कारीदों पर जानलेवा हमला कर दिया था. हमलावर भी दिनोद गांव के बताए जा रहे हैं. इस मामले में एसपी गंगाराम पूनिया ने तुरंत संज्ञान लिया और सदर पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
भिवानी: ठेके पर दिखा बदमाशों का आतंक, युवक गंभीर रूप से घायल - जानलेवा हमला
भिवानी में बीते कुछ रोज पहले दिनोद गांव में एक ठेके पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया था. इस जानलेवा हमले में ठेके पर काम करने वाला एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. अब पुलिस ने इस मालमे में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ठेके पर दिखा बदमाशों का आतंक
सदर थाना में दी शिकायत में हालु बाजार, पुरानी अनाज मंडी निवासी घनश्याम ने बताया है कि उसने अपने साथी के साथ दिनोद गांव में शराब का ठेका लिया हुआ है जिस पर प्रतीक, टिंकु और नान्हा को कैशियर और सेल्समैन के तौर पर रखा हुआ है.
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि दिनोद गांव के ही 10-12 बदमाशों ने लूट के इरादे से तलवारों और फरसी से हमला बोल दिया. इस हमले में प्रतीक गंभीर रुप से घायल हो गया और बदमाश हमले के बाद ठेके से 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.