भिवानी: रणजी खिलाड़ी स्वर्गीय अमित वशिष्ठ की याद में अमित वशिष्ठ फाउंडेशन द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का रविवार से आगाज हो गया है. चैंपियनशिप में देश भर से 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेंगे. प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा योजना आयोग के निदेशक राजबीर भारद्वाज एवं जिला योजना अधिकारी भागीरथ कौशिक ने किया.
टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले अतिथियों ने सबसे पहले खिलाड़ियों के साथ परिचय किया. प्रतियोगिता के आगाज के मौके पर हरियाणा योजना आयोग के निदेशक राजबीर भारद्वाज एवं अमित वशिष्ठ फाऊंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि आज खेलों की बदौलत हरियाणा व भिवानी की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है. यहां के बॉक्सिंग, कुश्ती के खिलाड़ियों ने तो नाम किया ही है, लेकिन इस तरह के आयोजनों से अब क्रिकेट जगत में भी भिवानी का नाम देश भर में जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि अमित वशिष्ठ फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है.
प्रतियोगिता का आयोजन अमित वषिष्ठ खेल स्टेडियम में हो रहा है. प्रतियोगिता में पहला मैच रेवाड़ीखेड़ा इलेवन और बॉस क्लब के बीच हुआ. जिसमें रेवाड़ीखेड़ा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 100 ही रन ही बना पाई. वही 101 रन का पीछा करते हुए बॉस क्लब की टीम ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच के हीरो रोबिन रहे. वहीं दूसरा मैच अमित वशिष्ठ फाऊंडेशन व जीनियस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसका शुभारंभ कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम के मुख्य अध्यापक परमदेव सिंह ने किया. इस मैच में अमित वशिष्ठ फांऊंडेशन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जीनियस क्रिकेट क्लब 19.4 ऑवरों में 155 रनों पर ऑल आऊट हो गई. प्रतिद्वंदी टीम को 156 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए फाऊंडेशन की टीम 150 रन ही बना सकी. इस मैच के मैन ऑफ दि मैच संजय निमड़ी रहे.
टूर्नामेंट की विजेता टीम को एक लाख रुपये मिलेंगे. इस चौथी राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट चैंपियनशिप में भारतीय नौसेना, थलसेना के खिलाड़ियों सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब समेत अनेक प्रदेशों के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. ये प्रतियोगिता 8 दिन तक चलेगी. चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को एक लाख, द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 51 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मैन ऑफ दि सीरिज रहने वाले खिलाड़ी को 11 हजार रुपये नकद मिलेंगे. इसके अलावा प्रतियोगिता में पहुंचने वाली सभी टीमों के रहने व खाने की व्यवस्था फाउंडेशन द्वारा ही की जा रही है.