हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीमा पर देश की रक्षा करेगी भिवानी की बेटी, असम राइफल्स में हुआ चयन - asam rifels

अलखपुरा गांव की फुटबॉल खिलाड़ी पूजा बगाड़िया का असम राइफल्स में चयन हुआ. 18 सितंबर को असम राइफल्स में कांस्टेबल के पद पर ज्वाइन करेंगी.

अलखपुरा गांव की पूजा बगडिय़ा का असम राईफल में चयन हुआ

By

Published : Aug 4, 2019, 8:55 PM IST

भिवानी: अलखपुरा गांव की फुटबॉल खिलाड़ी पूजा बगाड़िया का असम राइफल्स में चयन हुआ. पूजा बगड़िया का असम राइफल्स में चयन होने पर यहां की फुटबॉल खिलाड़ियों में काफी खुशी का माहौल है. 18 सितंबर को असम राइफल्स में कांस्टेबल के पद पर ज्वाइन करेंगी.

इसके अलावा पहले से भी कई लड़कियां हैं कार्यरत

आपको बता दें कि अलखपुरा गांव से पहले भी 9 बेटियों का खेलों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सेना व रेलवे में चयन हो चुका है. इस गांव की की करीब 200 बेटियां इन दिनों खेल के मैदान पर रोजाना दमखम दिखा रही हैं. ये फुटबॉल खेल में तो निरंतर सफलता की ऊंचाईयों को छू रही हैं. कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि यहां पर करीब 100 खिलाड़ी राष्ट्रीय व दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रौशन कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में हुई मूसलाधार बारिश, ग्रीन फील्ड अंडरपास में 5 फुट पानी भरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details