भिवानी:गांव धनाना के खेतों में मंगलवार को दूसरी आगजनी (bhiwani fire in crop field) की घटना हुई. 10 एकड़ गेहूं की फसल, 50 एकड़ तुड़ी बनाने वाला भूसा व दो किसानों के दो इंजन आग की चपेट में आ गए. ग्रामीण अजीत बॉडी धनाना ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते गांव धनाना के खेतों में अचानक आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस आग में कृष्ण व बलवान के खेतों में खड़े इंजन, लीला के पांच एकड़, सोमबीर के दो एकड़, रणबीर के दो एकड़ तथा राजबीर के दो एकड़ में पककर तैयार खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई.
इसके अलावा 50 एकड़ में पशुओं के चारे के लिए तुड़ी बनाने का रखा भूसा आग की चपेट में आने से राख हो गया. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मुंढाल चौकी, 112 नंबर व फायर ब्रिगेड को दी. आग लगने की सूचना पाकर मुंढाल चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे तथा 112 नंबर से पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने आग बुझाने में ग्रामीणों का सहयोग किया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.