हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के धनाना गांव के खेतों में लगी आग, 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

Fire in bhiwani: भिवानी के गांव धनाना के खेतों में आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल, 50 एकड़ तुड़ी बनाने वाला भूसा व दो किसानों के दो इंजन जलकर राख हो गए.

bhiwani fire in crop field
bhiwani fire in crop field

By

Published : Apr 19, 2022, 3:47 PM IST

भिवानी:गांव धनाना के खेतों में मंगलवार को दूसरी आगजनी (bhiwani fire in crop field) की घटना हुई. 10 एकड़ गेहूं की फसल, 50 एकड़ तुड़ी बनाने वाला भूसा व दो किसानों के दो इंजन आग की चपेट में आ गए. ग्रामीण अजीत बॉडी धनाना ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते गांव धनाना के खेतों में अचानक आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस आग में कृष्ण व बलवान के खेतों में खड़े इंजन, लीला के पांच एकड़, सोमबीर के दो एकड़, रणबीर के दो एकड़ तथा राजबीर के दो एकड़ में पककर तैयार खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई.

इसके अलावा 50 एकड़ में पशुओं के चारे के लिए तुड़ी बनाने का रखा भूसा आग की चपेट में आने से राख हो गया. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मुंढाल चौकी, 112 नंबर व फायर ब्रिगेड को दी. आग लगने की सूचना पाकर मुंढाल चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे तथा 112 नंबर से पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने आग बुझाने में ग्रामीणों का सहयोग किया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.

ये भी पढ़ें-करनाल में रीपर से निकली चिंगारी से खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, 200 एकड़ फसल जलकर राख

उन्होंने बताया कि गांव धनाना में यह आगजनी की दूसरी घटना है. इससे पहले भी 18 अप्रैल को दादू गद्दी स्थल धनाना में गौशाला के लिए छोड़े गए 11 एकड़ के लांगे में तुड़ी बनाते समय मशीन में खराबी होने के कारण आग लग गई थी. जिसके कारण गौमाता के चारे के लिए छोड़े गए 11 एकड़ का भूसा जलकर राख हो गया था. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आग के दौरान हुए नुकसान की भारपाई की जाए तथा आग के दौरान जले हुए गेहूं के प्रति एकड़ 50 हजार रुपये व भूसा के प्रति एकड़ 20 हजार रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details