हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईमानदारी के लिए सम्मानित महिला पुलिस एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने पकड़ा - bhiwani crime news

भिवानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रिश्वत लेते हुए विजिलेंस विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसमें खास बात ये है कि गिरफ्तार महिला एसआई इसी साल 26 जनवरी पर ईमानदारी के लिए सम्मानित हो चुकी थी.

Female sub inspector arrested in Bhiwani
भिवानी में महिला सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 1:18 PM IST

भिवानी: हरियाणा में एक बार फिर खाकी दागदार हो गई. भिवानी में विजिलेंस की टीम ने बवानी खेड़ा थाने की सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. आरोप है कि एक मुकदमे में वो रिश्वत की मांग कर रही थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिसार व भिवानी विजिलेंस विभाग की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार एसआई मुन्नी देवी पुलिस विभाग में बेहतर कार्य और अपनी डयूटी के प्रति ईमानदारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी हो चुकी है. बताया जाता है कि भिवानी के बवानीखेड़ी पुलिस थाने में एक महिला का केस चल रहा था. जिसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी. आरोप है कि इसी रिकवरी की एवज में वहां तैनात और इस मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने 5 हजार रुपये की मांग की, जिसकी शिकायत महिला की ओर से कृष्ण कुमार ने विजिलेंस टीम को दी.

कृष्ण कुमार की शिकायत पर हिसार व भिवानी विजिलेंस की संयुक्त टीम ने सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को भिवानी लघु सचिवालय के पास 5 हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा. मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते विजिलेंस टीम भी काफी देर तक पसोपेश में दिखाई दी. महिला सब इंस्पेक्टर को दबोचने के करीब 3 घंटे बाद विजिलेंस टीम के अधिकारी मीडिया के सामने आए.

विजिलेंस इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. जिस पर हिसार व भिवानी विजिलेंस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विजिलेंस ने एसआई की पैंट की जेब से रिश्वत के तौर पर लिये गये पैसे भी बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर भिवानी जिले के थाना बवानीखेड़ा में तैनात है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ बवानीखेड़ा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बवानीखेड़ा थाने में 346 का पर्चा दर्ज था. इसी मामले को निपटाने के लिए एसआई रिश्वत की मांग कर रही थी. इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पकड़ी गई एसआई अपने बेहतर कार्य और ईमानदारी के लिए इसी साल 26 जनवरी को सम्मानित हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-करनाल में दो दिन के अंदर दो पटवारी गिरफ्तार, अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप

Last Updated : Mar 28, 2023, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details