भिवानी: हरियाणा में एक बार फिर खाकी दागदार हो गई. भिवानी में विजिलेंस की टीम ने बवानी खेड़ा थाने की सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. आरोप है कि एक मुकदमे में वो रिश्वत की मांग कर रही थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिसार व भिवानी विजिलेंस विभाग की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार एसआई मुन्नी देवी पुलिस विभाग में बेहतर कार्य और अपनी डयूटी के प्रति ईमानदारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी हो चुकी है. बताया जाता है कि भिवानी के बवानीखेड़ी पुलिस थाने में एक महिला का केस चल रहा था. जिसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी. आरोप है कि इसी रिकवरी की एवज में वहां तैनात और इस मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने 5 हजार रुपये की मांग की, जिसकी शिकायत महिला की ओर से कृष्ण कुमार ने विजिलेंस टीम को दी.
कृष्ण कुमार की शिकायत पर हिसार व भिवानी विजिलेंस की संयुक्त टीम ने सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को भिवानी लघु सचिवालय के पास 5 हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा. मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते विजिलेंस टीम भी काफी देर तक पसोपेश में दिखाई दी. महिला सब इंस्पेक्टर को दबोचने के करीब 3 घंटे बाद विजिलेंस टीम के अधिकारी मीडिया के सामने आए.