भिवानी:अब किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से भी कृषि यंत्र किराये पर ले और दे सकेंगे. इसके लिए कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने सीएचसी फार्म मशीनरी नामक मोबाइल ऐप को तैयार किया है.
कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने बताया कि सरकार ने सीएचसी फार्म मशीनरी नामक मोबाइल ऐप तैयार किया है, जिसे कोई भी किसान गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल कर सकता है.
उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र किराये पर लेने के इच्छुक किसान इस ऐप के माध्यम से आनॅलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप पर पूरे देश मे सभी सीएचसी और किसानों के पास उपलब्ध कृषि यंत्रों की सूचि विभिन्न भाषाओं में देखी जा सकेगी.
उन्होंने बताया कि किसान गूगल प्ले स्टोर में जाकर सीएचसी फार्म मशीनरी ऐप सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी. पंजीकरण के बाद किसान के माबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड मैसेज में आ जाएगा. किसान लॉग इन कर अपने लिए किराये पर यंत्र बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-'हरियाणा में खोले जाएंगे 14 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन जांच केंद्र'
धनखड़ ने बताया कि जो किसान अपने कृषि यंत्र किराये पर देना चाहते हैं, वो भी अपने आपको सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकते हैं. इसके लिए अपने कृषि यंत्रों और मशीनों का पूरा विवरण फोटो और किराया आदि अपलोड करना होगा. सीएचसी या मशीन का मालिक घर बैठे किराये के लिए आवेदन प्राप्त कर सकता है और किसान से संपर्क कर सकता है.
उन्होने बताया कि भिवानी जिले में कुल 32 प्राइवेट सीएचसी को रोटावेटर, हैप्पीसीडर, पलटू हल, मल्चर, स्ट्रा चोपर, जीरो टिल ड्रिल मशीन, डिस्क हैरो, कल्टीवेटर व कम्बाईन मशीन जैसे यंत्र दिए गए हैं. इन यंत्रों के उपयोग से किसान धान की पराली या अन्य फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते हैं.