हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसान 25 जुलाई तक करवा सकते हैं केवाईसी

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (agriculture and farmers welfare department) के उप निदेशक डॉक्टर आत्माराम गोदारा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पंजीकरण को लेकर किसानों से खास अपील की है.

agriculture and farmers welfare department
agriculture and farmers welfare department

By

Published : Jul 11, 2022, 3:51 PM IST

भिवानी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (pradhan mantri kisan samman nidhi) योजना के तहत जिन किसानों ने नया पंजीकरण करवाया है. वो किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की सांख्यियकी शाखा में इस स्कीम से संबंधित दस्तावेजों की जांच एवं केवाईसी 25 जुलाई तक करवा सकते हैं. 25 जुलाई के बाद किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (agriculture and farmers welfare department) के उप निदेशक डॉक्टर आत्माराम गोदारा ने बताया कि विभाग के पोर्टल के जरिए जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए नया पंजीकरण करवाया है. वो किसान इस योजना से संबंधित दस्तावेजों की जांच विभाग की सांख्यियकी शाखा में 25 जुलाई तक करवा सकते हैं.

इसके अलावा अधिकारी ने किसानों को इस योजना के तहत केवाईसी भी जरूर करवाने की अपील की. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉक्टर आत्माराम गोदारा ने कहा कि किसान इन दोनों कार्यों को 25 जुलाई तक करवा लें. नहीं तो 25 जुलाई के बाद किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने संबंधित गांव के कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details