भिवानी: जिले की अनाज मंडी में बाजरे की खरीद जारी है.लेकिन खरीद होने के बाद भी किसान परेशान है. उनकी परेशानी का कारण सर्वर ठप है. सर्वर ठप होने के कारण अनाज मंडी कमेटी के कर्मचारियों ने किसानों का सहयोग करते हुए रजिस्टर में नाम और उनकी सभी जानकारियां दर्ज कर किसानों को खरीद में राहत दी.
अनाज मंडी सचिव ज्योति धनखड़ ने बताया अब तक 100 से ज्यादा किसानों की फसल खरीद ली गई है. वही अब तक 1700 टन बाजरे की खरीद अब तक कर ली गई है. सचिव ने बताया कि सर्वर में आई खराबी को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा और किसानो की फसल को खरीदा जा रहा है.