हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: अनाज मंडी में सर्वर ठप होने से परेशान हुए किसान - Bhiwani Grain Market Server Stalled

भिवानी अनाज मंडी में सर्वर ठप होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. किसानों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए अनाज मंडी के कर्मचारियों ने किसानों का काम ऑफलाइन तरीकों से किया.

Farmers upset due to server collapse in Grain Market bhiwani
Farmers upset due to server collapse in Grain Market bhiwani

By

Published : Oct 5, 2020, 5:12 PM IST

भिवानी: जिले की अनाज मंडी में बाजरे की खरीद जारी है.लेकिन खरीद होने के बाद भी किसान परेशान है. उनकी परेशानी का कारण सर्वर ठप है. सर्वर ठप होने के कारण अनाज मंडी कमेटी के कर्मचारियों ने किसानों का सहयोग करते हुए रजिस्टर में नाम और उनकी सभी जानकारियां दर्ज कर किसानों को खरीद में राहत दी.

अनाज मंडी सचिव ज्योति धनखड़ ने बताया अब तक 100 से ज्यादा किसानों की फसल खरीद ली गई है. वही अब तक 1700 टन बाजरे की खरीद अब तक कर ली गई है. सचिव ने बताया कि सर्वर में आई खराबी को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा और किसानो की फसल को खरीदा जा रहा है.

अनाज मंडी में सर्वर ठप होने से परेशान हुए किसान, देखें वीडियो

वही पवन नाम के किसान ने बताया कि तकनीकी कारणों के कारण फसल खरीद में देरी हुई है, लेकिन मंडी के कर्मचारियों ने सहयोग करते हुए उनका सभी जानकारियां रजिस्टर में लिखकर खरीद को फिर से शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- मिड डे मील कर्मचारियों ने यमुनानगर में किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details