भिवानी: लॉकडाउन की मार झेल रहे भिवानी के किसानों ने अब कृषि मंत्री जेपी दलाल से सहयोग की गुहार लगाई है. टमाटर उत्पादक किसानों ने कृषि मंत्री के घर पर पहुंचकर नुकसान की भरपाई की मांग की है और उनके पीओ को ज्ञापन पत्र सौंपा. साथ ही किसानों का कहना है कि अगर रविवार तक उनकी फसल की भरपाई नहीं की गई तो, वो सोमवार को 20 ट्राली टमाटर की फसल डालकर विरोध जताएंगे.
परेशान टमाटर उत्पादक किसान
भिवानी के तोशाम क्षेत्र में किसानों ने सैकड़ों एकड़ में टमाटर की फसल उगाई थी, लेकिन कोरोना के कहर के चलते सब्जियों की मांग कम होने से मंडियों में टमाटर की मांग ना के बराबर हो गई. किसानों का टमाटर मंडियों में कौड़ियों के भाव बिक रहा है. टमाटर पैदा करने में जितना खर्च हुआ है. इस बार उसका लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा है. किसानों का कहना है कि…