हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी:कितलाना टोल प्लाजा पर दूसरे दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी, मजदूर संगठन ने भी दिया समर्थन - भिवानी टोल प्लाजा किसान आंदोलन

कितलाना टोल प्लाजा पर दूसरे दिन किसानों का प्रदर्शन जारी रहा और उनके समर्थन के लिए मजदूर संगठन भी आगे आया. इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.

bhiwani kitalana toll plaza protest
कितलाना टोल प्लाजा पर दूसरे दिन किसानों का प्रदर्शन जारी

By

Published : Dec 26, 2020, 6:58 PM IST

भिवानी: किसानों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को दूसरे दिन भी जिले टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा विरोध प्रदेर्शन जारी रहा. कितलाना टोल प्लाजा पर काफी संख्या में किसान एक जुट हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान किसानों के साथ मजदूर संगठन के लोग मौजूद थे. किसानों ने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका.

इस मौके पर किसान सभा के जिला प्रधान करतार ग्रेवाल और नेता गंगाराम श्योराण ने कहा कि केंद सरकार अंबानी और अडानी की दलाली कर रही है. वो किसानों को भ्रमित करने और उनमें फूट डालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों को बरगलाने और इनकी एकता को तोड़ने का काम कर रही है.

कितलाना टोल प्लाजा पर दूसरे दिन किसानों का प्रदर्शन जारी

ये भी पढ़िए:अंबाला: शंभू बॉर्डर पर डटे किसान, दूसरे दिन भी रखा टोल प्लाजा फ्री

किसान नेता ने कहा कि मोदी सरकार तीनों कानूनों को किसान हित में होने का राग अलाप रही हैं, लेकिन किसानों की समझ में आ गया है कि ये कानून किसानों को बर्बाद करेंगे और कॉरपोरेट घरानों की लूट बढ़ाऐंगे. इसलिए लाखों की संख्या में किसान परिवारों सहित दिल्ली के चारों तरफ ठिठूरती ठंड में जान की बाजी लगाकर संघर्ष कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में 40 से ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं और किसानों की ये कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर तक टोल फ्री रखा जाएगा और जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details