भिवानी:कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन 26 जनवरी को दिल्ली में हुए घटनाक्रम के बाद कई जगह खत्म होने लगा है, लेकिन भिवानी में किसानों की प्रशासन के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही और किसानों ने आंदोलन और धरना जारी रखने की बात कही है.
भिवानी में किसानों का धरना जारी रहेगा, प्रशासन की बैठक बेनतीजा बता दें, किसानों के धरने खत्म करने और टोल को सुचारू रूप से चलाने के लिए डीएम जयबीर सिंह आर्य ने किसान नेताओं के साथ बैठक की. दोपहर को शुरू हुई ये बैठक महज आधा घंटा ही चली और किसान नेताओं ने असहमति जताते हुए आंदोलन और कितलाना टोल पर धरना जारी रखने को कहा.
ये भी पढे़ं-पलवल में 2 महीने से चल रहा किसान आंदोलन हुआ समाप्त, पुलिस भी हटा रही बैरिकेडिंग
बैठक के बाद किसान नेता गंगाराम श्योराण ने कहा कि प्रशासन ने बैठक में टोल पर जारी धरने को खत्म करने या किसी दूसरी जगह पर देने का विकल्प दिया था. उन्होंने बताया कि साथ ही प्रशासन ने टोल चालू ना करने पर मुकदमे दर्ज की भी चेतावनी दी.
गंगाराम श्योराण ने कहा कि वो किसी दबाव में धरने खत्म नहीं करेंगे, बल्कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर काम करेंगे. उन्होने कहा कि दिल्ली में जो हुआ वो सरकार द्वारा प्रायोजित था, लेकिन उससे आंदोलन किसी भी तरह से कमजोर नहीं हुआ है.
ये भी पढे़ं-दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर निकाली सद्भावना यात्रा