हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों की सरकार को चेतावनी, 11 जून को 29 जगहों पर करेंगे रेल रोको आंदोलन

भूमि अधिग्रहण मामले में मुआवजे की मांग को लेकर किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है, किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 11 जून को प्रदेश में 29 जगहों पर रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा.

By

Published : Jun 6, 2019, 4:32 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 8:20 PM IST

रेल रोकने की तैयारी में किसान

भिवानी: भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए किसानों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 11 जून को बड़ा आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन के तहत प्रदेश में 29 जगहों पर रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा.

बता दें कि दादरी के रामनगर और जुलाना के किला जफरगढ़ गांव में मुआवजा बढ़वाने के लिए किसानों का धरना चल रहा है. बाम्बे हाइ कोर्ट के रिटायर्ड जज और सोशल एक्टिविस्ट जस्टिस कोलसे पाटिल ने भी किसान आंदोलन को समर्थन देने का एलान किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो गुरुग्राम और फरीदाबाद का पानी भी बंद कर देंगे. इसके साथ ही कुछ सामाजिक संगठनों ने एसवाईएल का पानी और हिन्दू विवाह अधिनियम में भी बदलाव की मांग की है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details