हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने का अभाकियू ने किया समर्थन - अखिल भारतीय किसान यूनियन भिवानी

सोमवार को भिवानी में प्रदर्शन कर रहे पीटीआई अध्यापकों को अखिल भारतीय किसान सभा, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपना समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापकों को दोबारा नियुक्त करने की मांग उठाई.

farmers and political organizations support pti teachers protest in bhiwani
भिवानी में हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने का अभाकियू ने किया समर्थन

By

Published : Jul 20, 2020, 5:11 PM IST

भिवानी: पिछले करीब एक महीने से अपनी नियुक्ति को लेकर पीटीआई शिक्षक स्थानीय लघु सचिवलय पर धरना दे रहे हैं. सोमवार को इन प्रदर्शनकारी अध्यापकों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पीटीआई अध्यापकों को दोबारा नियुक्त करने की मांग उठाई.

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने सरकार पर पूंजीपतियों की सहायता करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये सरकार निकम्मी है. इसने जो वायदे किए थे वो आजतक पूरे नहीं किए हैं. राज्य सरकार अपने किए वायदे से लगातार मुकर रही है.

अभाकियू नेता राकेश आर्य, आम आदमी पार्टी नेता अशोक शर्मा, बहुजन समाज पार्टी नेता आनंद प्रकाश ने कहा कि हरियाणा शारीरिक शिक्षक बड़े लम्बे समय से अपनी बहाली की बाट जोह रहे हैं, लेकिन सरकार इन कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ले रही है. अब सभी जनसंगठन एकजूट होकर उनकी बहाली की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के साथ कुठाराघात किया है. सभी लोग उनकी नीतियों से नाखुश हैं.

कर्मचारी नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि अबकी बार भाजपा सरकार को सभी कर्मचारी बाहर का रास्ता दिखाऐंगे. वो उनकी जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाऐंगे. उन्होंने कहा कि यह सरकार कर्मचारी विरोधी है और लगातार कर्मचारियों का उत्पीड़न करने में लगी हुई है. अबतक सभी सरकारें रोजगार देती आई हैं, लेकिन इस सरकार ने रोजगार छीनने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बर्खास्त पीटीआई की नहीं है. अब यह आम जनमानस की हो गई है. 1983 पीटीआई की बहाली के लिए अगर कुछ करना पड़ेगा तो वो सबकुछ करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी में किसानों और व्यापारियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि अध्यादेश का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details