हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - bhiwan farmer leader arrested

भिवानी में कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किसानों ने दशहरे के मौके पर रावण के पुतले की जगह पीएम मोदी के पुतले की फूंकने की योजना बनाई थी.

farmer leader arrested in bhiwani
farmer leader arrested in bhiwani

By

Published : Oct 25, 2020, 5:35 PM IST

भिवानी: कृषि बिलों के लेकर जारी विरोध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय किसान यूनियन ने अपने ऐलान किया है कि दशहरे के मौके पर पीएम मोदी के पुतला दहन किया जाएगा. लेकिन सभी किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस आते देख किसान नेताओं ने आनन फानन में पुतला फूंका और सरकार पर किसानों की मांग और आंदोलन दबाने का आरोप लगाया.

कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

भारतीय किसान यूनिय तीन कृषि कानून का विरोध कर रही है. यूनियन ने कई दिनों पहले ही कृषि बिलों के रोष स्वरूप दशहरे के दिन हर जिला स्तर पर पीएम मोदी के पुतले फूंकने का एलान किया था. तय कार्यक्रम के तहत भाकियू के नेता और कुछ किसान नेहरू पार्क में पहुंचे. हालांकि पुलिस ने भाकियू के जिला प्रधान राकेश आर्य को पहले ही अंडरग्राउंड कर दिया था.

बाकी किसान नेता किसानों के साथ नेहरू पार्क पहुंचे और रणनीति बनानी शुरू की तो अचानक पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में इन लोगों ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया. तभी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी आवाज को दबा रही है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दशहरे पर फूंका पीएम मोदी का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details