भिवानी: कृषि बिलों के लेकर जारी विरोध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय किसान यूनियन ने अपने ऐलान किया है कि दशहरे के मौके पर पीएम मोदी के पुतला दहन किया जाएगा. लेकिन सभी किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस आते देख किसान नेताओं ने आनन फानन में पुतला फूंका और सरकार पर किसानों की मांग और आंदोलन दबाने का आरोप लगाया.
भारतीय किसान यूनिय तीन कृषि कानून का विरोध कर रही है. यूनियन ने कई दिनों पहले ही कृषि बिलों के रोष स्वरूप दशहरे के दिन हर जिला स्तर पर पीएम मोदी के पुतले फूंकने का एलान किया था. तय कार्यक्रम के तहत भाकियू के नेता और कुछ किसान नेहरू पार्क में पहुंचे. हालांकि पुलिस ने भाकियू के जिला प्रधान राकेश आर्य को पहले ही अंडरग्राउंड कर दिया था.