भिवानी: गांव दिनोद के शिव कुमार नाम के किसान की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार को सरसों निकालते वक्त एक किसान थ्रेशर में आ गया. आनन फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सरसों निकालते वक्त बड़ा हादसा, थ्रेशर की चपेट में आने से किसान की मौत - किसान की मौत
गांव दिनोद में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब किसान सरसो निकाल रहा था. सरसो निकालते वक्त किसान का पांव थ्रेशर की चपेट में आ गया और उसे गंभीर चोटें आई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
थ्रेशर की चपेट में आने से किसान की मौत
थ्रेशर की चपेट में आने से मौत
वहीं जांच अधिकारी छोटू राम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव दिनोद के शिवकुमार किसान की पैर फिसल गया और वो थ्रेशर की चपेट में आ गया तो वे मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया.