हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 11वीं एनसीसी हरियाणा बटालियन ने ली एनसीसी सर्टिफिकेट की परीक्षा - 11वीं एनसीसी हरियाणा बटालियन ने ली परीक्षा

11वीं एनसीसी हरियाणा बटालियन की ओर से प्रमाण-पत्र के लिए लिखित परीक्षा का आयोजित की गई. इसमें भिवानी और दादरी 980 कैडेट ने हिस्सा लिया.

examination held for ncc certificate in bhiwani
एनसीसी सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा का आयोजन

By

Published : Jan 17, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 2:48 PM IST

भिवानी: भारतीय सेना को बेहतर सैनिक देने के मकसद से 11वीं हरियाणा नेशनल कैडेट कोर बटालियन की ओर से एनसीसी सर्टिफिकेट के लिए भिवानी और दादरी जिलों में परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया. दोनों जिलों में हुई एनसीसी कैडेट की परीक्षाओं में 980 नेशनल कैडेट कोर से जुड़े कैडेट ने हिस्सा लिया और लिखित परीक्षाएं दी.

एनसीसी सर्टिफिकेट की परीक्षा का आयोजन का आयोजन

परीक्षा के दौरान निरीक्षण कर रहे 11वीं हरियाणा एनसीसी बटालियन के सूबेदार नारायण सिंह ने बताया कि भारतीय सेना में प्रशिक्षित सैनिक देने का काम नेशनल कैडेट कोर करता है. इसके लिए कड़े अनुशासनात्मक प्रशिक्षण और लिखित परीक्षाओं के आधार पर सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. इसी उद्देश्य से आज प्रशिक्षण पूरा कर चुके 980 कैडेट की लिखित परीक्षा ली गई हैं.

ये भी पढ़िए:अपनी सीट से गायब दिखे अंबाला छावनी के पटवारी, लोग चक्कर काटकर हुए परेशान

एनसीसी सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा का आयोजन

बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भारतीय सेना, एयरफोर्स ,नेवी और पैरामिलिट्री में अपनी सेवाएं दे पाएंगे. इसके अलावा अन्य विभागों में इन कैडेट को 5 से लेकर 15 प्रतिशत तक अंको में छूट के साथ नौकरियां मिल पाएगी.

भिवानी और दादरी में 980 कैडेट की परीक्षा के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. वो एनसीसी कैडेट जो हथियारों की ट्रेनिंग, राष्ट्रीय एकता, ड्रिल और सामाजिक कार्य का प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं. उन अभ्यर्थियों को ए सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा देने का अवसर दिया गया है. जिसका परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 17, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details