भिवानी: भारतीय सेना को बेहतर सैनिक देने के मकसद से 11वीं हरियाणा नेशनल कैडेट कोर बटालियन की ओर से एनसीसी सर्टिफिकेट के लिए भिवानी और दादरी जिलों में परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया. दोनों जिलों में हुई एनसीसी कैडेट की परीक्षाओं में 980 नेशनल कैडेट कोर से जुड़े कैडेट ने हिस्सा लिया और लिखित परीक्षाएं दी.
परीक्षा के दौरान निरीक्षण कर रहे 11वीं हरियाणा एनसीसी बटालियन के सूबेदार नारायण सिंह ने बताया कि भारतीय सेना में प्रशिक्षित सैनिक देने का काम नेशनल कैडेट कोर करता है. इसके लिए कड़े अनुशासनात्मक प्रशिक्षण और लिखित परीक्षाओं के आधार पर सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. इसी उद्देश्य से आज प्रशिक्षण पूरा कर चुके 980 कैडेट की लिखित परीक्षा ली गई हैं.
ये भी पढ़िए:अपनी सीट से गायब दिखे अंबाला छावनी के पटवारी, लोग चक्कर काटकर हुए परेशान