हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वन रैंक वन पेंशन में विसंगति दूर करने की मांग पर अड़े पूर्व सैनिक, 17 फरवरी से राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. पूर्व सैनिक 17 फरवरी को भिवानी में और 20 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन धरना देंगे.

ex servicemen protest in bhiwani
भिवानी में पूर्व सैनिकों विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 9, 2023, 2:06 PM IST

भिवानी: देश की सेवा में अहम योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों ने सरकार के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सैनिकों ने वन रैंक-वन पेंशन में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्व सैनिकों ने 17 फरवरी को भिवानी और 20 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उनके इस प्रदर्शन में भिवानी से भारी संख्या में पूर्व सैनिक जंतर-मंतर पर पहुंचकर अपने हकों के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.

इस बात की जानकारी 'हमारा अपना फाउंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ' व 'डिफेंस वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने पूर्व सैनिकों की बैठक के दौरान दी है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों साथ ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) में जो दुर्व्यवहार किया है, उसके खिलाफ पूर्व सैनिकों में भारी रोष है. ये सैनिक प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेताने का प्रयास करेंगे.

डिफेंस वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि हाल में पारित वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति होने के कारण जेसीओ (जूनियर कमिशन ऑफिसर) और ओआर को इस लाभ से वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि 7 नवंबर 2015 को सरकार ने नया आदेश जारी कर ओआरओपी को वन रैंक-फाइव पेंशन बना दिया, जिसके तहत समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने वालों को इससे बाहर कर दिया गया, जबकि 46 प्रतिशत सैनिक समय से पहले सेवानिवृत्त हो जाते हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार वन रैंक-वन पेंशन में विसंगतियों को दूर कर पूर्व सैनिकों को इसका लाभ दे.

यह भी पढ़ें-E-tendering system in Haryana: यमुनानगर में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन, CM के नाम विधायक को सौंपा मांग पत्र

महेश चौहान ने कहा कि 17 फरवरी को भिवानी के समस्त पूर्व सैनिक और सैनिक संगठन स्थानीय नेहरू पार्क में सुबह 10 बजे एकत्रित होंगे, जहां शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपेंगे. इसके बाद 20 फरवरी को सुबह 6 बजे शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दिल्ली जंतर-मंतर के लिए कूच करेंगे, जिसमें भिवानी से भारी संख्या में पूर्व सैनिक जंतर-मंतर के लिए कूच करेंगे और धरने में भागीदारी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details