भिवानी: कहावत है कि किस्मत रातों-रात बदल सकती है. हरियाणा के एक रिटायर्ड फौजी पर यह कहावत सटीक बैठ गई ( Retired Solider Five Crore Lottery in Bhiwani) है. रातों-रात उनकी किस्मत बदल गई और वह करोड़पति बन गए.हम बात कर रहे हैं भिवानी के बड़दू मुगल गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक अत्तर सिंह की जिन्होंने नागालैंड सरकार से पांच करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. वह सेना में नायक पद से रिटायर हो चुके हैं और पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद रहे हैं.
अत्तर सिंह के मुताबिक, वे अब तक लगभग 10 लाख रुपये लॉटरी पर खर्च कर चुके हैं. हालांकि इस दौरान कई छोटे इनाम निकल चुके हैं. मगर 15 साल के कोशिश के बाद अब उनका पहला इनाम निकला है. उन्होंने बताया कि वह यह लॉटरी जीतने के बाद भी सिंपल लाइफ ही जीना चाहते हैं. इस आमदनी का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में भी खर्च करेंगे.
अत्तर सिंह ने बताया कि वह साल 2007 में सेना से रिटायर हो गए थे. उसके बाद कुछ काम करने की सोची. इसके बाद उन्होंने लॉटरी खरीदनी शुरू कर दी. अत्तर सिंह बताया कि उनके दो बेटे हैं और वे दोनों भी सेना में ही हैं. लगभग 6 महीने पहले भी उनकी 90 हजार रुपये की लॉटरी लगी थी. मगर यह संतोषजनक नहीं थी. अत्तर सिंह ने मन में ठान लिया था कि जब तक अच्छी खासी लॉटरी नहीं लगती तब तक प्रयास जारी रखेंगे. 15 साल बाद अब उनका सपना पूरा हो गया (Former soldier five crore lottery) है. उन्होंने बताया कि इस धनराशि को खर्च करने के बारे में अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के छात्र ने बनाई हाइब्रिड ट्राईसाइकिल, इलेक्ट्रिक बाइक से बेहद कम होगी इसकी कीमत