भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. भिवानी में शनिवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. खुद को घिरा देख सैंडी नामक बदमाश ने CIA-2 पुलिस टीम पर दनादन गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इस मुठभेड़ में सैंडी बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकी साइबर सेल इंचार्ज एएसआई रमेश इस मुठभेड़ में बाल-बाल बचे हैं.
भिवानी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: बता दें कि एक सप्ताह पहले सैंडी उर्फ सौरभ नामक बदमाश ने नया बस स्टैंड के पास ओम गेस्ट हाउस और हालुवास रोड पर एक ट्रांसपोर्टर के बाहर फिरौती के लिए फायरिंग की थी. तभी से एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने इस बदमाश के पीछे पुलिस की टीम लगाई थी. इसी कड़ी में शनिवार रात सीआईए-2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैंडी बदमाश को ढाणा रोड पर बाईपास पुल के नीचे घेर लिया. तभी उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि यहां सैंडी बदमाश बाइक पर अपने एक साथी खलीफा उर्फ रितिक के साथ था.
मुठभेड़ में बाल-बाल बचे साइबर सेल इंचार्ज ASI: इस दौरान खलीफा को काबू किया तो सैंडी फायरिंग कर भागने लगा. तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एक गोली साइबर इंचार्ज एएसआई रमेश की कमर के पास से गुजरी और वो बाल बाल बच गए. जबकि पुलिस की एक गोली सैंडी के पैर में लगी. फिलहाल सैंडी, खलीफा और एएसआई रमेश को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ अस्पताल के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.