भिवानी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अंशज सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2019 को लेकर खास तैयारियां की है. उन्होंने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 59-बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पांच उड़नदस्ते नियुक्त किए गए हैं.
विधानसभा क्षेत्रों में उड़नदस्ते तैनात
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ये उड़नदस्ते अपने ड्यूटी क्षेत्र में सी-वीजिल एप व अन्य माध्यमों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों की आने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे.
49 नंबर पोलिंग बुथपर 24 घंटे उड़नदस्ते तैयार
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए नियुक्त के आदेशानुसार बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव जीता खेड़ी, मिलकपुर, सिकन्दरपुर, ढाणी खुशाल, ढाणी चोरटापुर, दुर्जनपुर, बड़सी, अलखपुरा, सिवाना, खेड़ी दोलतपुर, भैणी रांगरान, भैणी जाटान, भैणी कुंगड़, कुंगड़, जमालपुर, पपोसा व रोहणात में बने कुल 49 पोलिंग बूथों पर खंड कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह व पुलिस विभाग के ईएचसी जयप्रकाश को उडऩदस्ते के रूप में नियुक्त किया गया है.
56 नंबर पोलिंग बुथपर विभाग अलर्ट
इसी प्रकार से गांव सीपर, बोहल, रतेरा, बलियाली, रामपुरा, सूई, सुमरा खेड़ा, पुर, सिवाड़ा, तालू, बवानी खेड़ा के 56 पोलिंग बूथों पर उपमंडल अभियन्ता सोहेल अहमद व पुलिस विभाग के ईएसआई धर्मबीर सिंह की अगुवाई में नियुक्त उड़नदस्ता निगरानी रखेगा.