हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

AJL मामले पर बोले दुष्यंत, 'भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ इस केस में डे-टू-डे कार्रवाई की जरूरत'

दुष्यंत ने कहा कि एजेएल मामला आज का नहीं, बल्कि 2005 का है, जब हुड्डा ने एजेएल को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया था. दुष्यंत ने इस मामले में सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

By

Published : Aug 27, 2019, 4:40 PM IST

AJL घोटाले पर बोले दुष्यंत चौटाला

भिवानीः जेजेपी नेता और हिसार से पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने एजेएल मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और सरकार को घेरा है. दुष्यंत ने कहा कि ये मामला आज का नहीं, बल्कि 2005 का है, जब हुड्डा ने एजेएल को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया था. दुष्यंत ने इस मामले में सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

AJL घोटाले पर बोले दुष्यंत चौटाला

'AJL मामले में डे-टू-डे हो कार्रवाई'
एजेएल प्लाट आवंटन मामले में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और अन्य लोगों के खिलाफ ईडी द्वारा चार्टशीट करने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये मामला आज का नहीं, बल्कि 2005 का है. दुष्यंत ने कहा कि इस मामले को खुद मैने संसद में भी उठाया था.

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने एजेएल को लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ों का गबन किया, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दुष्यंत ने कहा कि इस मामले में देरी करने की बजाय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर डे-टू-डे कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार इस मामले में सख्ती दिखाए तो जल्दी ये मामला भी निपट जाएगा. उन्होंने इस मामले में हुई चार्जशीट की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि देर आए, दुरुस्त आए.

'ये कैसी जनआशीर्वाद यात्रा?'
सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनआशीर्वाद यात्रा पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये कैसी यात्रा, जिसने प्रदेश के 80 युवाओं को अलग-अलग मामलों में गोलियों से मरवा दिया उसकी, जिसने बेरोजगारी और महंगाई बढ़ा दी उसकी या फिर एससी छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के करोड़ों रूपये और प्रदेश में 75 से ज्यादा घोटाले करने वालों की. दुष्यंत ने कहा कि सीएम मनोहर लाल पर सुधी छिपकली वाली कहावत स्टीक बैठती है.

विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू!
पूर्व सासंद दुष्यंत चौटाला भिवानी स्थित देवीलाल सदन में जेजेपी और बसपा गठबंधन की जिला स्तरीय बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जेजेपी और बसपा कार्यकर्ताओं को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस के दिन आयोजित होने वाले सम्मान दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुटने की भी अपील की.

क्या है एजेएल मामला?
इस विवाद की शुरूआत वर्ष 1982 में हुई थी. तत्कालीन सरकार ने पंचकूला के सेक्टर-6 में एजेएल को 3360 स्क्वायर मीटर का प्लॉट अलॉट किया गया था. तय समय सीमा के दौरान संबंधित संस्थान ने इस प्लॉट पर किसी तरह का निर्माण नहीं किया. 1996 में पट्टे की अवधि समाप्त होने के बाद बंसीलाल के नेतृत्व वाली तत्कालीन हरियाणा विकास पार्टी सरकार ने इसका कब्जा वापस ले लिया.

इसके बाद वर्ष 2005 में हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ गई. जून 2005 में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने एजेएल के आधार पर हुड्डा से ये प्लॉट फिर से अलॉट किए जाने की मांग की. जिसमें यह कहा गया कि यहां से एक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया जाएगा. यहीं से एक नया घोटाला शुरू हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details