हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिग्विजय का पूर्व सीएम पर निशाना, बोले-आने वाला समय भूपेंद्र हुड्डा के लिए मुश्किल होगा - delhi violence

जेजेपी के संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह चौटाल का 13 मार्च को 59वां जन्मदिन है. इस दिन के बहाने जेजेपी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए पानीपत के ईसराना में राज्य स्तर की रैली करने जा रही है. इसी को लेकर दिग्विजय चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भिवानी और दादरी जिले के कार्यक्रताओं की बैठक लेने देवीलाल सदन पहुंचे.

digvijay chautala
दिग्विजय चौटाला, नेता, जेजेपी

By

Published : Mar 4, 2020, 3:47 AM IST

भिवानी: मीडिया से रूबरू होते हुए दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी पार्टी के लिए अपनी ताकत दिखाने का माध्यम रैली है और अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन से अच्छा मौका कोई हो नहीं सकता.उन्होंने दावा किया कि जेजेपी सत्ता में आने के बाद कमजोर नहीं बल्कि ताकतवर हुई है.

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा पर दिग्विजय ने साधा निशाना.

रैली में 30 हजार लोगों के पहुंचने का दावा

दिग्विजय ने कहा कि भिवानी व दादरी जिला के कार्यक्रताओं के जोश को देखते हुए इन दोनों जिलों से 30 हजार कार्यक्रता रैली में पहुंचेंगे और ये रैली पांडू पिंडारा की तरह प्रदेश के इतिहास की विशाल रैली होगी.

भूपेंद्र हुड्डा पर प्रहार

वहीं कांग्रेस द्वारा गठबंधन सरकार के विरोध में चंडीगढ में किये गए विरोध प्रदर्शन पर दिग्विजय ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा गठबंधन सरकार को कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा ने अजय सिंह चौटाला को जेल भेजने के जो बीज बोए हैं उन्हें वो बीज काटने पड़ेंगे. दिग्विजय ने कहा कि आने वाला समय हुड्डा के लिए कठिन होगा.

'दंगाई द्रेशद्रोही हैं'

उन्होंने दिल्ली के दंगाईयों को किसी पार्टी की बजाय देशद्रोही होने की बात कही और कहा कि ऐसे दंगाईयों को ऐसी सख्त सजा मिले की आगे कोई ऐसी हरकत करने की भी ना सोचे. साथ ही राज्यसभा की सीट को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि इस सीट के लिए जेजेपी 100 फीसदी दावा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details