हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों से मिले दिग्विजय चौटाला, बोले- ओलावृष्टि से फसल बर्बादी पर मिलेगा 100 फीसदी मुआवजा - bhiwani latest news

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अधिकारियों के साथ भिवानी जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को उनकी फसल के मुआवजे का आश्वासन दिया.

digvijay chautala meet with farmer in bhiwani
digvijay chautala meet with farmer in bhiwani

By

Published : Dec 18, 2019, 8:54 AM IST

भिवानी: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला भिवानी पहुंचे. यहां उन्होंने बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद किसानों की फसल का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे. दिग्विजय चौटाला ने अधिकारियों के साथ गांव का दौरा कर किसानों को होने वाले नुकसान का जायजा लिया.

किसानों को मिलेगा 100 फीसदी मुआवजा
पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ओलावृष्टि से बाढड़ा, दादरी सहित साथ लगते भिवानी जिले में भी भारी नुकसान हुआ है. फसलों में लगभग 100 फीसदी नुकसान है. किसानों के लिए ये दुख की घड़ी है. इस संबंध में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की है तथा विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं.

किसानों से मिले दिग्विजय चौटाला, देखें वीडियो

बिना बीमा वाले किसानों को भी मुआवजा
साथ ही उन्होंने कहा कि फसलों में 100 फीसदी नुकसान हुआ है और सरकार इसकी पूरी भरपाई करेगी. 100 फीसदी नुकसान की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है. जिन किसानों का फसल बीमा नहीं है, उनको भी पूरा मुआवजा प्रदान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- CAA का बवाल पहुंचा हरियाणा, CDLU के छात्रों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

दिल्ली में हुए विवाद को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

दिग्विजय चौटाला ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया में हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण एवं पीड़ादायक बताया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ऐसी स्थिति पीड़ादायक होती है. मगर जिसने भी अपने निहित स्वार्थों के लिए इस प्रकार के हालात पैदा किए उसकी गहराई से जांच होनी चाहिए. इसके पीछे जिसका भी हाथ को उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details