भिवानी: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला भिवानी पहुंचे. यहां उन्होंने बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद किसानों की फसल का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे. दिग्विजय चौटाला ने अधिकारियों के साथ गांव का दौरा कर किसानों को होने वाले नुकसान का जायजा लिया.
किसानों को मिलेगा 100 फीसदी मुआवजा
पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ओलावृष्टि से बाढड़ा, दादरी सहित साथ लगते भिवानी जिले में भी भारी नुकसान हुआ है. फसलों में लगभग 100 फीसदी नुकसान है. किसानों के लिए ये दुख की घड़ी है. इस संबंध में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की है तथा विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं.
बिना बीमा वाले किसानों को भी मुआवजा
साथ ही उन्होंने कहा कि फसलों में 100 फीसदी नुकसान हुआ है और सरकार इसकी पूरी भरपाई करेगी. 100 फीसदी नुकसान की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है. जिन किसानों का फसल बीमा नहीं है, उनको भी पूरा मुआवजा प्रदान दिया जाएगा.