भिवानीः विधानसभा के चुनावी रण में उतरे सियासी योद्धा एक-दूसरे को पटखनी देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. जनता को लुभाने के जारी हुए घोषणा पत्र को लेकर राजनीतिक दल लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने आज ही अपना घोषणा पत्र जारी किया है. जिसको लेकर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय का कहना है कि बीजेपी का घोषणा पत्र दुष्यंत की घोषणाओं पर आधारित है.
बीजेपी के घोषणा पत्र में दुष्यंत के प्वाइंट्स- दिग्विजय
बीजेपी के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ऐसे वादे बीजेपी ने पहले भी किए थे, लेकिन उन्हें आज तक पूरा नहीं किया. बीजेपी द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर दिग्विजय ने कहा कि किसानों की आय, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार को लेकर किए ये सभी वादे पहले भी किए थे पर पूरे तो नहीं किए. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला द्वारा की गई घोषणाओं के अच्छे-अच्छे प्वाइंट्स लेकर घोषणा पत्र तैयार किया है.
बीजेपी 75 पार नहीं यमुना पार होगी- दिग्विजय
बीजेपी के 75 पार के नारे को लेकर दिग्विजिय ने कहा कि इस बार बीजेपी 75 पार नहीं, बल्कि यमुना पार कर हरियाणा से बाहर जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 55 सीटों पर जेजेपी और बीजेपी का सीधा मुकाबला है लेकिन अंत में इन सभी सीटों पर जेजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता दुष्यंत के साथ है, जेजेपी के साथ है और इस बार विपक्षियों का सफाया कर प्रदेश के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ेँः 'कांग्रेस और INLD का घोषणा पत्र रिसोर्सेज से बाहर, क्या डाका डालेंगे ये लोग?'