भिवानी: रोहतक में होने वाले सम्मान दिवस समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने बवानीखेड़ा पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने विरोधियों पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के बाद 15 सिटों पर सिमट जाएगी. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हुड्डा और सैलजा पर भी निशाना साधा.
बेनकाब हो चुके हैं सीएम-दिग्विजय
मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के चेहरे पर चढ़ा नकाब उतर चुका है. सब लोग देख चुके हैं कि सीएम के अंदर कितना गुस्सा और घृणा भरी है. दिग्विजय ने कहा कि सीएम की माफी का भी कोई औचित्य नहीं रह गया है. ये उसी समान है जैसे कोई गोली मारने के बाद माफी मांगता हो.