हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी पर दिग्विजय का कटाक्ष, 75 पार का नारा देने वाली पार्टी 15 पर सिमट जाएगी - बीजेपी पर दिग्विजय का तंज दिग्विजय

बीजेपी के 75 पार के नारे पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी एक हफ्ते से 75 पार को भूलकर 50 पर आ गई है और कुछ दिनों में 30 पर आ जाएगी. वहीं चुनावों के बाद 15 पर सिमट जाएगी.

बीजेपी पर दिग्विजय का कटाक्ष

By

Published : Sep 18, 2019, 8:26 PM IST

भिवानी: रोहतक में होने वाले सम्मान दिवस समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने बवानीखेड़ा पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने विरोधियों पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के बाद 15 सिटों पर सिमट जाएगी. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हुड्डा और सैलजा पर भी निशाना साधा.

बेनकाब हो चुके हैं सीएम-दिग्विजय
मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के चेहरे पर चढ़ा नकाब उतर चुका है. सब लोग देख चुके हैं कि सीएम के अंदर कितना गुस्सा और घृणा भरी है. दिग्विजय ने कहा कि सीएम की माफी का भी कोई औचित्य नहीं रह गया है. ये उसी समान है जैसे कोई गोली मारने के बाद माफी मांगता हो.

'15 पर सिमट जाएगी बीजेपी'
बीजेपी के 75 पार के नारे पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी एक हफ्ते से 75 पार को भूलकर 50 पर आ गई है और कुछ दिनों में 30 पर आ जाएगी. वहीं चुनावों के बाद 15 पर सिमट जाएगी.

75 पार का नारा देने वाली पार्टी 15 पर सिमट जाएगी- दिग्विजय

हुड्डा और सैलजा पर ली चुटकी
इसके अलावा दिग्विजय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा की जोड़ी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आज दो कांग्रेसी एक हुए हैं, लेकिन जींद चुनावों में तो सभी एक थे. तब भी रणदीप सुरजेवाला की जमानत मुश्किल से बची थी. इस बार भी ऐसा ही होगा कांग्रेस अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details