भिवानी: चुनावी फिजाओं में आस्था का रंग घुला चुका है. हर कोई आस्था के रंग में रंगा नजर आ रहा है. हम बात बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह की कर रहे हैं. जिन पर आस्था का रंग चढ़ा नजर आया. दरअसल आज धर्मबीर सिंह भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट के लिए नामांकन करने पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद रहे, लेकिन यहां पर गौर करने वाले बात ये थे कि वो जिस कार में आए वो सालों पुरानी थी.
...जब लक्की कार में सवार होकर नामांकन करने पहुंचे धर्मबीर सिंह
भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है. जब धर्मबीर सिंह नामांकन करने पहुंचे तो सभी लोग उन्हे देखकर दंग रह गए क्योकि धर्मबीर किसी जानी-मानी कार में नहीं बल्कि 15 साल पुरानी मारूती जैन में सवार होकर आए.
धर्मबीर सिंह की लक्की कार
जब धर्मबीर सिंह अपना नामांकन करने पहुंचे तो सभी उन्हें देखकर दंग रह गए... बड़ी गाडिय़ों में चलने वाले धर्मबीर सिंह एक छोटी सी मामूली मारूति जैन में नामांकन करने पहुंचे थे. पहले धर्मबीर सिंह को कोई पहचान नहीं पाया, लेकिन जब धर्मबीर गाड़ी से उतरे तो सभी चौक गए. यही नहीं कार में सिर्फ धर्मबीर ही नहीं उनके साथ शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद थे.
15 साल पुराना है नाता
धर्मबीर सिंह की मारूती जैन करीब 15 साल पुरानी है. वो हर चुनाव में नामांकन भरने इसी कार से आते हैं. जब साल 2005 में भिवानी की जगह उन्हे सोहना से कांग्रेस ने टिकट दिया था , तब भी वो इस कार से नामांकन करने आए थे.