भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सांसद धर्मबीर सिंह ने मतदान के बाद कार्यकर्ताओं के साथ पहली बैठक की. मीटिंग के दौरान धर्मबीर सिंह ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया, साथ ही आगामी 5 साल की नीति पर भी चर्चा की.
इस बार 2.7 लाख से ज्यादा वोटों से जीत होगी: धर्मबीर सिंह - bhiwani
मतदान के बाद भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धर्मबीर सिंह ने अपनी जीत का दावा किया.
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते धर्मबीर सिंह
धर्मबीर ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए हमने जनता से प्रपोजल भी मांगे हैं, ताकि राष्ट्रीय, राज्य और पंचायत स्तर पर बिना भेदभाव के विकास कार्य हो सकें. मीडिया से बात करते हुए धर्मबीर सिंह ने जीत का दावा किया. धर्मबीर सिंह ने कहा कि पिछली बार की तुलना में 2 गुने वोटों से जीत होगी. ये जीत 2 लाख 70 हजार वोटों से बढ़कर आगे जाएगी.