हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विकास को लेकर हमें पक्ष-विपक्ष नहीं देखना, बिना भेदभाव के काम करना है- धर्मबीर सिंह - pm modi

भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को तोशाम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान वो अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखे.

धर्मबीर सिंह, बीजेपी प्रत्याशी

By

Published : May 22, 2019, 1:15 AM IST

भिवानी: मंगलवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने छठे चरण के लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद तोशाम में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पहली बैठक ली. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में ऐसे चुनाव हुए हैं जिसमे समाज को जोड़ने की बात की गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में जो लोग पांच पीढ़ियों से कोंग्रेसी थे. उन्होंने भी मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग बीजेपी के पक्ष में किया है. इसलिए विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं होगा. विकास कार्यों में हमें पक्ष और विपक्ष को नहीं देखना है.

इस दौरान धर्मबीर सिंह अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखे उन्होंने कहा कि उनकी जीत 2 लाख से ज्यादा वोटों से होगी. इसलिए वो अपनी आगामी योजनाओं के लिए कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर विकास के लिए खाका तैयार करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details