भिवानी: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जांच के लिए टीमें गठित कर शहर के प्रत्येक घर जाकर जांच का कार्य किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति का उपचार आइसोलेशन सेंटर में किया जाएगा.
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करवाना चाहता है तो उसे घर पर ही कोविड किट और ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि गंभीर मरीजों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं.
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है. डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सिनेशन करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. डीसी ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति अपना पंजीकरण करवाएं. साथ ही डीसी ने कहा कि वैक्सीन के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपना आधार कार्ड ले जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:भिवानी के गावों में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण की ओर रुझान, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे वैक्सीनेशन कैंप