भिवानी: इन दिनों हरियाणा में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. साइबर ठग अलग अलग माध्यम से लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सभी बिजली उपभोक्ताओं को ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है. बिजली निगम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वो निगम की वेबसाइट से ही बिजली के बिलों का भुगतान करें, ताकि किसी भी तरह के साइबर अटैक से बचा जा सके. आजकल लोग अलग अलग ऐप के जरिए बिजली बिल को ऑनलाइन भरते हैं. साइबर ठग इसी का फायदा उठाकर कई बार लोगों को चूना लगा देते हैं.
बिजली निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से साइबर ठगी के काफी मामले सामने आए हैं. अक्सर बिजली उपभोक्ताओं के पास फेक संदेश आते हैं, जिससे उपभोक्ता साइबर ठगी का शिकार हो जाता है. अमित खत्री ने कहा कि अगर किसी के पास तरह का मैसेज आए कि 'अगर आपने बिजली बिल जमा नहीं करवाया तो कुछ घंटों में आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.' तो सतर्क रहें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले कई बार सोंचे. बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, नहीं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं.
क्योंकि साइबर ठग जो फेक संदेश उपभोक्ता के पास फोन पर भेजते हैं. उसमें खाता संख्या और बकाया राशि नहीं लिखी होती. अगर आप लिंक पर क्लिक करोगे तो हो सकता है आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़े. अमित खत्री ने बताया कि इन दिनों साइबर ठग लोगों के पास मैसेज भेजते हैं कि आपका बिजली बिल बकाया है. अगर जल्द ही बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. मैसेज में एक नंबर भी भेजा जाता है. जिसके झांसे में आकर उपभोक्ता ठगी का शिकार हो जाता है. अगर आप सूझबूझ से काम करेंगे तो आप साइबर ठगी से बच सकते हैं.