हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी दे रहे कोरोना को मात, 92 फीसदी पहुंचा भिवानी का रिकवरी रेट

भिवानी में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग ला रही है. हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना रिकवरी रेट भिवानी में है. भिवानी में नवजात बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस महामारी को मात देकर घर लौट रहे हैं.

Corona recovery rate reached 92 percent in Bhiwani
Corona recovery rate reached 92 percent in Bhiwani

By

Published : Jul 27, 2020, 2:04 PM IST

भिवानी: एक तरफ कोरोना मरीजों के संख्या तेजी से बढ़ रही है तो दूसरी तरफ भिवानी में कोरोना रिकवरी रेट ने स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत जरूर दी है. भिवानी में बच्चों से लेकर 91 साल तक के बुजुर्ग भी कोरोना महामारी को मात दे रहे हैं.

भिवानी का रिकवरी रेट सबसे बेहतर

अच्छी खबर ये है कि भिवानी में नवजात बच्चे से लेकर 91 साल तक के बुजुर्ग कोरोना वायरस को मात दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भिवानी का रिकवरी रेट प्रदेश में सबसे ज्यादा यानी 92 फीसदी है. इसमें कोरोना वॉरियर्स की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के योगदान को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. दूसरी ओर जिला प्रशासन भी लोगों को समय-समय पर कोरोना को लेकर जागरूक कर रहा है.

भिवानी में सर्वाधिक 92 फीसदी पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग की मेहनत ला रही रंग

यदि स्वास्थ्य विभाग की आंकड़ों पर ध्यान दे तो 16 से 20 साल तक के 61 युवाओं का जोश कोरोना पर भारी पड़ा है. इसी प्रकार से 21 से 25 साल तक करीब 83 युवाओं ने कोरोना को मात दी है. 26 से 30 साल तक के लगभग 103 युवाओं ने कोरोना को पराजित किया है. इसी प्रकार से 31 से 35 साल तक के करीब 90 युवाओं ने कोरोना को मात दी है. 36 साल से 40 साल तक के करीब 86 लोगों ने नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुरूप कोरोना को हराया है.

इम्युनिटी बढ़ाकर दे रहे मात

इतना ही नहीं 41 से 45 साल तक करीब 80 व्यक्तियों ने अपना हौसला बनाए रखते हुए कोरोना को पराजित किया है और तो और 46 से 50 साल तक के 54 लोगों ने नियमित दवाई लेकर कोरोना को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और ठीक हुए हैं. 51 साल से 55 साल तक के करीब 45 व्यक्तियों ने भी कोरोना को मात दी है. बात करें तों 61 साल से 65 साल तक के करीब 13 व्यक्ति कोरोना से ठीक हो चुके हैं तथा 66 साल से 70 साल के करीब करीब 12 व्यक्ति कोरोना से ठीक हुए हैं.

91 साल के बुजुर्ग भी हुए ठीक

इसी प्रकार से 71 से 75 साल तक के करीब 6 और 76 से 80 साल तक करीब सात बुजुर्गों ने भी कोरोना को हराया है. इतना ही नहीं जिला में 81 से 85 साल के तीन, 86 से 90 साल तक के एक और एक 91 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के स्टॉक से 1.80 लाख रुपये चोरी

सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के साथ-साथ लोगों का हौंसला बहुत काम आ रहा है. उन्होंने कहा है कि लोग अपने स्वास्थ्य और इम्युनिटी का खासतौर पर ध्यान रखें. कोरोना संक्रमित होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और नियमित रूप से दवाई ले.

रिकवरी रेट 92 प्रतिशत तक पहुंचा

जिला कोविड इंचार्ज डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. नियमित रूप से मरीजों की देखभाल की जा रही है. गौरतलब है कि भिवानी में कोरोना के 754 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से करीब 700 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. वहीं जिले में 50 के करीब एक्टिव केस बचे हैं. भिवानी में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details