भिवानी: सर्दियों की दस्तक के साथ हरियाणा सहित उत्तर भारत में कोरोना ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि सोमवार को जिला में कोरोना के 24 मरीज ठीक हुए तो वही 25 नए मामले सामने आ. है. उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कुल 5297 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें से 4860 ठीक हो चुके है. अब जिला में कोरोना के 344 एक्टिव केस ह.। सोमवार को जिला से एक हजार सैंपल लिए गए.
आपको बता दें कि जिले से बैंक कालोनी का 38 साल का युवक जो रोहतक एसबीआई बैंक में नौकरी करता है और यह रोजाना भिवानी से रोहतक आता जाता है. कोरोना पॉजिटिव मिला है.गांव उमरावत के सरकारी स्कूल में कार्यरत एक 33 साल की अध्यापिका, सिवानी में रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत 28 साल का युवक, बवानीखेड़ा थाने में कार्यरत 55 साल का ए.एस.आई, सिवानी थाने में कार्यरत एक 50 साल का ए.एस.आई.
इसके अलावा गांव कोंट की 15 साल की स्कूली छात्रा, कृष्णा कालोनी से 52 साल का व्यक्ति, कीर्ति नगर से 24 साल की गृहिणी, दादरी गेट से 30 साल की गृहिणी, उत्तम नगर से एक 27 साल का युवक, बिरला कालोनी से एक 28 साल की गर्भवती गृहिणी, लोहड़ बाजार से 62 साल की गृहिणी, दादरी गेट से 31 साल की गृहिणी, दिनोद गेट से 35 साल का पेंटर, बिचला बाजार से एक 75 साल का बुजुर्ग, इन सबकी किसी तरह की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली, लेकिन ये सभी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.